हेलिकॉप्टर खड़ा रहा लेकिन राजस्थान के धौलपुर और झालावाड़ी के बीजेपी विधायकों ने राज्य छोड़कर बाहर जाने से इंकार कर दिया है.
12 islands of Andaman and Nicobar have been chosen for the expansion of high impact projects: PM Narendra Modi during his interaction with BJP workers of Andaman and Nicobar Islands, through video conferencing https://t.co/cApPrYO0CI
— ANI (@ANI) August 9, 2020
नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़े बंदी की उसके बाद शनिवार को बीजेपी ने भी अपने विधायकों को बाड़े बंदी के तहत गुजरात भेज दिया. अब बीजेपी खुद अपना ही कुनबा बचाने की कवायद में लगी है. शनिवार को बीजेपी ने अपने 18 विधायकों को तो गुजरात भेज दिया है, लेकिन वसुंधरा राजे सिंधिया खेमे के 6 विधायक राजस्थान से बाहर जाने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों की मानें तो शनिवार को पूरे दिन हेलिकॉप्टर खड़ा रहा लेकिन राजस्थान के धौलपुर और झालावाड़ी के बीजेपी विधायकों ने राज्य छोड़कर बाहर जाने से इंकार कर दिया है. आपको बता दें कि धौलपुर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का क्षेत्र है और झालावाड़ वसुंधरा राजे का चुनावी क्षेत्र है. इन विधायकों के राज्य छोड़कर नहीं जाने को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वसुंधरा के आदेश के बिना कहीं नहीं जाएंगे.
Indian Armed Forces Musical Band Concert held at various places in the country #IndependenceDay2020 pic.twitter.com/LAVImiN2y2
— DD News (@DDNewslive) August 9, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें