AAP Election Campaign Launch: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने लॉन्च किया लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान
New Delhi: AAP Election Campaign Launch: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर बहुत कम वक्त बचा है. अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. लिहाजा राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से भी बड़ा कदम उठाया गया. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में लोकसभा चुनाव का कैंपेन लॉन्च किया. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल
पिछले कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां पर कुछ योजनाओं के साथ-साथ रैलियों को भी संबोधित किया है. लोकसभा चुनाव अभियान की लॉन्चिंग के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें पंजाब से एक दो नहीं बल्कि 13 सासंद चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्ट की सरकार नहीं बल्कि जनता की सरकार है. जनता ने चुनकर हमें यहां बड़ी जिम्मेदारी दी है और मान सरकार लगातार अपने वादों को पूरा कर रही है.
सुधार और बदलाव का साक्षी बन रहा पंजाब
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी ने काम करना शुरू किया है एक नए पंजाब ने जन्म लिया है. पंजाब अब यहां हो रहे सुधार और बदलावों का साक्षी बन रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पंजाब आम आदमी पार्टी के साथ है. इसी कड़ी में हम सोमवार 11 मार्च से पंजाब से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं.
केजरीवाल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक वक्त था जब पंजाब में सिर्फ नेगेटिविटी देखने को मिलती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. यहां देश विदेश से उद्योगपति आ रहे हैं. नए-नए निवेश किए जा रहे हैं. पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. नए टूरिस्ट स्पॉट विकसित किए जा रहे हैं. 24 घंटे बिजली मिलने लगी है. सरकारी स्कूल भी आधुनिका सुविधाओं से लैस हो गए.
पंजाब की जनता पंजाब में हो रहे सुधार और बदलाव की साक्षी बन रही है। इस बार लोकसभा चुनाव में भी पंजाब आम आदमी पार्टी के साथ है। आज से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं | CM @ArvindKejriwal | CM @BhagwantMann | LIVE https://t.co/8ghfxxOVW3
— AAP (@AamAadmiParty) March 11, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें