महाराष्ट्र में कलानगर जंक्शन के पास भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मोहित कंबोज पर हमला किया गया है. हालांकि, उन पर अटैक किसने किया है इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कलानगर जंक्शन के पास भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मोहित कंबोज पर हमला किया गया है. हालांकि, उन पर अटैक किसने किया है इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता मोहित कंबोज पर उस समय हमला किया गया जब वे अपनी गाड़ी यानी कार में थे. उस वक्त उनकी कार महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बंगले मातोश्री के पास खड़ी थी. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी में हमला बोल दिया.
आपको बता दें कि इस वक्त महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति हो रही है. कुछ दिन पहले ही मोहित कंबोज ने मंदिर और ट्रस्टों को फ्री में लाउडस्पीकर वितरित किए थे और उनसे हनुमान चालीसा बजाने की अपील की थी. उन्होंने 14 अप्रैल को घोषणा की थी कि पूरे देश के मंदिरों में फ्री में लाउडस्पीकर लगवाएंगे. मंदिरों में ये मुफ्त लाउडस्पीकर लगवाकर प्रतिदिन देवी-देवताओं के भजन-कीर्तन बजाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं.
लाउडस्पीकर को लेकर मोहित कंबोज ने देशभर के मंदिर ट्रस्टों को चिट्ठी लिखी थी. उनके पत्र में अतीत, विदेशियों के आक्रमण की चर्चा करते हुए भविष्य को लेकर सचेत रहने का आह्वान किया गया था. उन्होंने देशभर के हिंदुओं से जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर एकजुट होने का आह्वान किया था.
आपको बता दें कि मोहित कंबोज ने अपने ट्विटर बायो में खुद के लिए लिखा है कि वे बीजेपी कार्यकर्ता हैं. वे भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. मोहित बीजेपी की मुंबई इकाई के महासचिव हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है. 2016 से लेकर 2019 के बीच कंबोज कंबोज भाजपा की मुंबई युवा शाखा के अध्यक्ष भी थे. उन्हें अगस्त 2019 में मुंबई भाजपा का महासचिव नियुक्त किया गया था.
Rajasthan | We were on an overnight dharna here in Alwar but we've not heard from the Administration yet. Ashok Gehlot deployed a bulldozer to demolish houses & a temple, while he has been condemning bulldozing in other states: BJP MP Kirodi Meena, on temple demolition, in Alwar pic.twitter.com/j898SYEkJE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 23, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें