मौसम विभाग ने 20 से 23 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के दक्षिणी इलाकों में भी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड में भी बुधवार 20 अक्टूबर को बारिश का अनुमान है.
नई दिल्ली: देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत का कहर जारी है. पहले बारिश शुरु हुई फिर बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इस प्राकृतिक आपदा से अब तक 34 लोगों की जान चली गई है. वहीं केरल में भी पिछले दो दिनों के दौरान आफत की बारिश के कारण 30 लोगों की मौत हो गई है. अभी बारिश से जल्द राहत नहीं मिलती हुई दिख रही है. जबकि मौसम विभाग ने बुधवार 20 अक्टूबर को भी भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 23 अक्टूबर को बर्फबारी का अनुमान है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने केरल के 11 जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को भी केरल के 12 जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. केरल में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए बांधों को खोल दिया गया है. कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों से राहत शिविरों में शिफ्ट करने को कहा है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि राज्य में केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है. उन्होंने ट्वीट किया था कि भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के चलते हम केरल के इलाकों में हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी. एनडीआरएफ की टीम को पहले ही रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए भेज दिया है. साथ ही उन्होंने सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की थी.
मौसम विभाग ने 20 से 23 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के दक्षिणी इलाकों में भी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड में भी बुधवार 20 अक्टूबर को बारिश का अनुमान है. असम और मेघालय जैसे उत्तर पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान है.
Prices of petrol and diesel rise by Rs 0.35 (at Rs 106.19/litre) and Rs 0.35 (at Rs 94.92/litre) respectively in Delhi today
In Mumbai, petrol is priced at Rs 112.11/litre (up by Rs 0.34) and diesel costs Rs 102.89/litre (up by Rs 0.37) today pic.twitter.com/VXyNqJGWEW
— ANI (@ANI) October 20, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें