मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ ‘निर्णायक लड़ाई’ का आह्वान किया और पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे अमेरिका में 9:11 से लेकर मुंबई के 26:11 आतंकी हमले के लिये जिम्मेदार ठहराया.
नई दिल्ली: अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ‘न्यू इंडिया’ देश को सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी के संबोधन को ‘न्यू इंडिया’ की ताकत का परिचायक करार दिया. शाह ने कहा कि आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ खड़ी है.
अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ दुनिया को स्पष्ट संदेश है कि यह न्यू इंडिया हमारे देश को एकजुट और सुरक्षित रखने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को धन्यवाद. आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ी है.’’
अमित शाह ने कहा, ‘’पूरे विश्व में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रहा है. यह भारत के लोगों को मान्यता है. मैं मजबूत भारत, हर भारतीय के सपनों का भारत पेश करने के लिये प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं.’’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ ‘‘निर्णायक लड़ाई’’ का आह्वान किया और पाकिस्तान का नाम लिये बिना उसे अमेरिका में 9:11 से लेकर मुंबई के 26:11 आतंकी हमले के लिये जिम्मेदार ठहराया.
PM Modi’s popularity has soared across the globe. It is a recognition of people of India.
The grand #HowdyModi event is a testimony of #NewIndia’s power under the leadership of PM @narendramodi.
I thank PM Modi for presenting a stronger India, a India of every Indian’s dream. pic.twitter.com/FAl7KZFdQ7
— Amit Shah (@AmitShah) September 22, 2019