New Delhi: Arun Gandhi Passes Away: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का आज यानी मंगलवार को निधन हो गया है. वह 89 साल के थे. अरुण गांधी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा था. जिसके चलते उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अंतिम सांस ली. उनके बेटे तुषार गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे के बाद कोल्हापुर में किया जाएगा.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अरुण गांधी का जन्म 14 अप्रैल 1934 को डरबन में मणिलाल गांधी और सुशीला मशरूवाला के घर हुआ था. अपने दादा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ही तरह उन्होंने लेखक और एक्टिविस्ट के रूप में महाराष्ट्र के लोगों की सेवा की. तरुण गांधी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ कर गए हैं. उनके परिवार में उनका बेटा तुषार, बेटी अर्चना, चार पोते और पांच परपोते हैं. अरुण खुद को शांति दूत कहते थे. उनको लिखने का काफी शोक था. एक लेखक के तौर पर उन्होंने बेथानी हेगेडस और इवान तुर्क के सचित्र ‘कस्तुरबा, द फॉरगॉटन वुमन’, ‘ग्रैंडफादर गांधी’, ‘द गिफ्ट ऑफ एंगर: एंड अदर लेसन फ्रॉम माई ग्रैंडफादर महात्मा गांधी’ जैसी किताबें लिखीं. तरुण गांधी ने अपने दादा महात्मा गांधी के मार्ग पर चलते हुए शांति, सौहार्द की स्थापना के लिए गांधी वादी मूल्यों का सदैव प्रचार किया.
Arun Gandhi Passes Away: राष्ट्रपिता गांधी के पोते अरुण गांधी का 89 वर्ष की उम्र में निधन यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है
BJP is Karnataka's preferred Party. Unparalleled support at the Chitradurga rally. @BJP4Karnataka https://t.co/d1uslJCs15
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें