नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के नाम VIDEO संदेश जारी किया

केजरीवाल ने अमित शाह से पूछा- दिल्ली वालों ने दिल्ली में दो लाख कैमरे लगवाए हैं, और आपने कितने लगवाए हैं?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता अमित शाह के नाम वीडियो जारी किया है. यह पांच मिनट पांच सेकंड का वीडियो संदेश है जिसमें केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया है. केजरीवाल ने वीडियो संदेश में कहा है कि ”अमित शाह रोज आते हैं और दिल्ली वालों की मेहनत का मजाक उड़ा कर चले जाते हैं. कभी कहते हैं कि सीसीटीवी नहीं लगे. दिल्ली वालों ने दिल्ली में दो लाख कैमरे लगवाए हैं और आपने कितने लगवाए हैं? इस साल हमारे सरकारी स्कूलों के नतीजे 96 परसेंट आएं हैं. अच्छा होता कि वह अपनी सरकार के काम गिनवाते.”

केजरीवाल ने कहा है कि ”आप के लोग दिल्ली वालों को बिकाऊ बोल रहे हैं क्योंकि दिल्ली वालों को फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री बस सेवा और फ्री अस्पताल मिल रहा है इसलिए? आपकी केंद्र सरकार की वजह से आज देश में इतनी महंगाई है कि एक आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. तो अगर दिल्ली वालों की सरकार ने उनको राहत देने के लिए कुछ बिजली-पानी मुफ्त कर दिया तो दिल्ली वाले बिकाऊ हो गए? यह तो ठीक नहीं है.”

केजरीवाल ने अमित शाह से कहा है कि ”दिल्ली के हम दो करोड़ लोग एक परिवार की तरह हैं, चाहे किसी भी पार्टी के क्यों न हों. हम सारे एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते हैं. हम सब मिलकर दिल्ली को संवारते हैं. ”

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts