ओवैसी ने नागरिकता कानून पर बांग्लादेश के एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून पर जारी विवाद के बीच एआईएमआईएम (इंडिया मजलिस-ए-इ्त्तेहादुल मुस्लिमीन) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. ओवैसी ने नागरिकता कानून पर बांग्लादेश के एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘यह कैसी चाणक्य नीति है अमित शाह जी, कि हमारा प्रिय पड़ोसी ही हमें जीडीपी और जीवन स्तर के बारे में बता रहा है, जबकि आप देश को खोखला करने के बारे में सोच रहे हैं. ओवैसी यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने ट्वीट में अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, ‘आपको एक सेल्फ हेल्प बुक लिखनी चाहिए कि किस तरह किसी से ‘दोस्ती खत्म की जाए और अपना प्रभाव भी गंवा दिया जाए.’
What is this Chanakya-neeti @AmitShah that our dear neighbour is telling us about GDP, standard of living & progress while you’re imagining “termites” in the country?
You could write a self-help book called “How to Lose Friends & Squander Influence” https://t.co/O0JGpcoRWn
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 15, 2019
इससे पहले औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने बीते सोमवार को लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर केन्द्र सरकार निशाना साधते हुए कहा था कि इसका उद्देश्य मुसलमानों को “राष्ट्रविहीन” बनाना है और इससे एक और विभाजन होगा. लोकसभा में औवेसी ने राष्ट्रपिता गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें महात्मा इसलिये कहा गया क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भेदभावपूर्ण नागरिकता कार्ड फाड़ा था. इसके बाद हैदराबाद से सांसद औवेसी ने विरोधस्वरूप विधेयक की प्रति फाड़ दी थी.