नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच एहतियात बरतने के साथ आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़ी कंपनी सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग के तीन सत्र के लिए आधिकारिक साझेदार घोषित किया। आईपीएल का 13वां सत्र 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘हम सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक आधिकारिक साझेदार के रूप में अपने साथ जोड़कर बहुत खुश हैं। बीसीसीआई ने इससे पहले बेंगलुरू स्थित शैक्षणिक फर्म ‘अनएकेडमी’ को अपना आधिकारिक साझेदार घोषित किया था। फैंटासी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 इस साल आईपीएल की टाइटल प्रायोजक है, उसने चीनी मोबाइल कंपनी विवो का स्थान लिया है।
– 4 से शुरू हो सकता है अभ्यास
उम्मीद है कि सीएसके टीम 4 सितंबर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकती है। हालांकि इसके लिए 3 सितंबर को होने वाले अंतिम COVID-19 टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आनी जरूरी है। जिन दो भारतीय खिलाड़ियों की पहले कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वे 12 सितंबर से पहले ट्रेनिंग शुरू नहीं कर पाएंगे।
– विदेशी खिलाड़ी यूएई पहुंचे जुड़े
टीम के विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और लुंगी गिडी भी दुबई पहुंच चुके हैं। उन्हें अभी क्वारंटीन में रहना होगा। सीएसके को इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो के भी जल्द टीम से जुड़ने की उम्मीद है, जो फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक क