पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे अभिनेता आमिर खान ने कहा कि बहुत बेहतरीन संवाद हुआ. वहीं अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि सभी को शामिल करने का शानदार तरीका. बता दें इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वीं जयंती के तौर पर मनाया जा रहा है.
नई दिल्ली: यह साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है. इस मौके पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अलग अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. भारत सरकार ने इस मौके पर पूरे साल कई कार्यक्रम किए. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिनेमा और कला जगत के दिग्गद सितारों से मुलाकात की. इन सभी सितारों के साथ प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के विचारों पर विस्तार से चर्चा की. प्रधानमंत्री और इन सितारों के बीच ये मुलाकात सात लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम निवास पर हुई.
Happening now- PM @narendramodi is interacting with members of the creative and entertainment world on ways to mark the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi.
The interaction is being held at 7, Lok Kalyan Marg, New Delhi. pic.twitter.com/G4ZIfCfpaN
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2019
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग महान काम कर रहे हैं. गांधी सादगी के पर्याय हैं, उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. रचनात्मकता की शक्ति अपार है, और हमारे राष्ट्र के लिए रचनात्मकता की इस भावना का दोहन करना आवश्यक है.”
पीएम मोदी ने कहा, ”फिल्म उद्योग के सदस्य बहुत सारे सुझाव लेकर आए थे. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने सुनिश्चित किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी फिल्म हस्तियों द्वारा किए गए शानदार काम को देख सकें.” इसके साथ ही पीएम मोदी ने आए हुए सभी मेहमानों से दांडी में बने संग्राहलय और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाने का भी आग्रह किया. पीएम ने कहा कि यह भारत और दुनिया भर से कई आगंतुकों को आकर्षित कर रहा है.
इस मौके पर अभिनेता शाहरुख खान ने कहा, ”हम सभी को साथ लाने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, वो भी इस अच्छे काम के लिए. मुझे लगता है कि हमें गांधी जी को भारत और दुनिया में फिर से पेश करने की जरूरत है.”
वहीं जाने माने अभिनेता आमिर खान ने कहा, ”सबसे पहले, सबसे महत्वपूर्ण बात कि मैं बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के पीएम मोदी के प्रयास की सराहना करना चाहता हूं. रचनात्मक लोगों के रूप में, बहुत कुछ है जो हम कर सकते हैं. और मैं पीएम को आश्वासन देता हूं कि हम और भी ज्यादा करेंगे.”
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैक्लिन फर्नांडिस, सोनम कपूर, इम्तियाज अली, अनुराग बासु, एकता कपूर, बोनी कपूर समेत कई अन्य हस्तियां भी शामिल रहीं.
[…] (adsbygoogle=window.adsbygoogle||[]).push({}); Source link […]