नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कर्नाटक के मंगलुरू, गुजरात के अहमदाबाद, मुंबई और राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. मैंगलोर में स्कूल-कॉलेजो में छुट्टी घोषित कर दी गई है. दिल्ली में आज भी डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं. इस विवाद से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों के संचालन में दिक्कत आ रही है. एक तो खराब मौसम की वजह से उड़ानें वक्त पर नहीं चल रही हैं. दूसरी तरफ नागरिकता पर मचे बवाल के बीच कुछ फ्लाइट स्टाफ की कमी के चलते समय से उड़ान नहीं भर पा रही हैं. ये जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी गई है.
अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में हिसा को लेकर 5000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस के पार्षद समेद 49 लोगो की गिरफ्तारी हुई है. कल पुलिस पर हुए हमले में एक डीसीपी, एक एसीपी समेत 21 पुलिस कर्मचारी घायल हुए थे. पुलिस ने एफआईआर में आरोपियो पर पुलिस की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.
दिल्ली के जामिया नगर में बवाल होने के बाद मार्ग 13A पर चल रहे धरने के कारण दिल्ली पुलिस ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस से आज भी कालिंदी कुंज बोडर को डायवर्जन जारी रखने को कहा है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की दिल्ली और फरीदाबाद जाने के लिए डीएनडी ओर चिल्ला मार्ग के रास्ते जाएं.
दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आज मथुरा और कालिंदी गुंज वाली रोड नंबर 13A को बंद कर दिया गया है. दिल्ली जाने वाले लोग डीएनडी फ्लाईओवर और अक्षरधाम वाली रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कर्नाटक के मंगलुरू, गुजरात के अहमदाबाद, मुंबई और राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. लखनऊ के प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं दो लोग गोली लगने से घायल हैं. कर्नाटक के मैंगलोर में भी हिंसक विरोध प्रदर्शऩ हुए. हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है. शहर के 5 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मैंगलोर में स्कूल-कॉलेजो में छुट्टी घोषित कर दी गई है. दिल्ली में आज भी डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं. इस विवाद से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.