भारत और चीन के बीच जारी तनातनी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. सैटेलाइट से प्राप्त हुई ताजा तस्वीरों को देखकर मालूम चला है कि चीन डोकलाम और नाकु ला के पास मिसाइल साइटों का निर्माण कर रहा है.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच जारी तनातनी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. सैटेलाइट से प्राप्त हुई ताजा तस्वीरों को देखकर मालूम चला है कि चीन डोकलाम और नाकु ला के पास मिसाइल साइटों का निर्माण कर रहा है. बता दें कि डोकलाम और नाकु ला सिक्किम सीमा के पास मौजूद हैं. सैटेलाइट से प्राप्त हुई तस्वीरों में डोकलाम और ट्राई जंक्शन एरिया देखा जा सकता है.
पीएलए वायु रक्षा अवसंरचना के नए साक्ष्य भारत-चीन के ज्ञात संघर्ष केंद्रों से लगभग 50 किलोमीटर दूर बनाए जा रहे हैं. ये वही जगहें हैं जहां भारत और चीन के बीच साल 2017 और 2020 में तनाव हुआ था. डोकलाम और नाकु ला के पास मिसाइल साइटों का निर्माण कर रहे चीन के नापाक मंसूबे एक बार फिर से पूरी दुनिया के सामने आ गए हैं.
बता दें कि बीते 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी के पास LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें भारतीय सेना के एक कर्नल समेत कुल 20 सैनिक देश के लिए शहीद हो गए थे. इस झड़प में भारतीय सैनिकों ने कई चीनी सैनिकों को भी मार गिराया था.
2 terrorists killed, one Army personnel injured in an ongoing encounter in #Pulwama, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/ylxG1fF4GQ
— DD News (@DDNewslive) August 29, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें