चीन और भारत के सैनिक पूर्वी लद्दाख के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से अपने-अपने इलाके में पीछे हट गए हैं.
Nainital High Court declares 'Uttarakhand Former CM Facility Act 2019' unconstitutional. Court has asked state govt to recover from ex-CMs the house rent on current market rate & also take payment for other dues such as expenses incurred on providing office staff, security & cars pic.twitter.com/Tu6GXBkkUr
— ANI (@ANI) June 9, 2020
नई दिल्ली: वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम होता दिखाई दे रहा है. पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत की सेनाएं धीरे-धीरे पीछे हट रही है. चीन और भारत के सैनिक पूर्वी लद्दाख के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से अपने-अपने इलाके में पीछे हट गए हैं. चीन और भारत के सैनिकों का पीछे हटना रिश्ते में सुधार से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि दो दिन पहले चीन और भारत के बीच सैन्य स्तर पर बातचीत हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
दोनों देश सीमा को लेकर बातचीत का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसी हफ्ते दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत होने जा रही है. जिसमें एक महीने से ज्यादा जारी तनाव के खत्म होने की उम्मीद बढ़ गई है. सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की वार्ता गलवान इलाके के पेट्रोलिंग प्वॉइंट 14, 15 और स्प्रिंग इलाके में होगी.
इन इलाकों से पीछे हटे दोनों देशों की सेना
सरकारी सूत्रों की मानें तो चीनी सेना गलवान वैली, पीपी-15 और हॉट स्प्रिंग इलाके में 2 से ढाई किलोमीटर पीछे तक हट गई है. ये सभी इलाके पूर्वी लद्दाख में पड़ते हैं. वहीं भारतीय सेना भी इसी इलाके में पीछे हटी है. सेना ने अपने वाहन वापस ले लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तनाव के इन बिंदुओं पर दोनों तरफ से बटाइलियन कमांडर स्तर की बातचीत हो रही है. चीन से बातचीत के लिए भारतीय सैन्य दल पहले से ही चुसुल में मौजूद हैं जो वरिष्ठ अधिकारियों की मदद कर रहे हैं.
2 से ढाई किलोमीटर पीछे हटना शांतिपूर्ण मुद्दा सुलझाने का संकेत भर ही माना जा सकता है
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एचएस पनाग ने तो एक लेख लिखकर कहा कि चीनी सेना ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र के अंदर 40 से 60 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब चीनी सेना द्वारा 2 से ढाई किलोमीटर पीछे हटना शांतिपूर्ण मुद्दा सुलझाने का संकेत भर ही माना जा सकता है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
इधर, चीन और भारत के बीच पैदा तनाव पर सियासी घमासान भी शुरू हो चुका है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए सरकार से कहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उन पर निशाना साधे जाने को लेकर मंगलवार को पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर रक्षा मंत्री का हाथ के निशान पर टिप्पणी करने का काम पूरा गया हो गया हो तो वह इसका जवाब दे सकते हैं कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है
Prime Minister Narendra Modi spoke on telephone today with Philippines President Rodrigo Duterte and discussed the steps being taken by the two Governments to address the challenges arising out of the #COVID19 pandemic: Prime Minister's Office (file pics) pic.twitter.com/WbwktTnmc7
— ANI (@ANI) June 9, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें