देश में कोरोना की दूसरी लहर ने अभी तक के रास्ते रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1.15 लाख केस सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1,15,239 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने अभी तक के रास्ते रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1.15 लाख केस सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक
1,15,239 नए मामले दर्ज किए गए हैं. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है. ये आंकड़े भारत में कोरोना महामारी फैलने की शुरुआत होने से लेकर अब तक की प्रतिदिन की सबसे अधिक संख्या है. देश में पिछले तीन दिन में दूसरी बार एक लाख से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 55,469 नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,469 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31,13,354 हो गए. महामारी से 297 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई. कर्नाटक में 6150, यूपी में 5895, केरल में 3502 और दिल्ली में 5100 नए कोरोना मामले मिले.
देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अगले चार हफ्ते काफी भारी पड़ने वाले हैं. इस दौरान कोरोना के मामलों में और तेजी आने की संभावना है. देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जारी कोरोना के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को संक्रमण के 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. इससे पहले देश में बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसका कारण लोगों की ओर से बरती जा रही असावधानी और लापरवाही है.
रविवार को एक दिन में 1,03,764 नए मामले थे जो अब तक की दूसरी सर्वोच्च संख्या है. कोरोना की पहली लहर में एक दिन में मिले नए मरीजों की सर्वोच्च संख्या 97,894 थी जिसे 17 सितंबर 2020 को दर्ज किया गया था. इस अवधि में 630 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 8,38,650 हो गई, जो कुल मामलों का 6.5 प्रतिशत है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे.
केवल चार राज्यों में 71 फीसदी से अधिक मौतें
कोरोना से 24 घंटों के दौरा हुई कुल 630 मौतों में से 71 फीसदी से अधिक मौतें केवल चार राज्यों में हुई हैं. महाराष्ट्र में 297, पंजाब में 61, छत्तीसगढ़ में 53 और कर्नाटक में 39 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
25,14,39,598 samples tested for #COVID19, up to 6th April. Of these, 12,08,329 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/rxFgKFWRCd
— ANI (@ANI) April 7, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें