नई दिल्ली: कोरोना की आर्थिक मार से प्रभावित दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जॉब पोर्टल लांच किया है, जहां नौकरी देने वाले और नौकरी चाहने वाले दोनों रजिस्टर करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में रेहड़ी पटरी लगाने वालों को आज से इजाज़त दे दी गई है।
We are launching 'Rozgaar Bazaar' today to bring Delhi's job seekers and employers on one platform. It will give a boost to the jobs market and the economy | LIVE https://t.co/YV6huKDDKB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 27, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, फ़िलहाल दिल्ली में कोरोना काफ़ी हद तक कंट्रोल में है। ऐसे में लोगों के रोजगार पर ध्यान देना ज़रूरी। आने वाले दिनों केजरीवाल दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ और बड़े ऐलान भी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘आज दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरे देश और पूरी दुनिया में हो रही है कि कैसे दिल्ली में पूरा मिलकर कोरोना की स्तिथि में सुधार किया। देश और दुनिया में मामले बढ़ते चले जा रहे हैं और दिल्ली में कम हो रहे हैं।’
केजरीवाल ने कहा, ‘आज हमारा रिकवरी रेट 88 फ़ीसदी पहुंच गया है यानि 100 में से 88 लोग ठीक हो चुके हैं। केवल 9 फ़ीसदी लोग बीमार बचे हैं। इसके साथ ही लगभग 2 से 3 फ़ीसदी लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली में मौत के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है।’ उन्होंने कहा, ‘कल 21 मरीजों की मौत हुई, जो जून के महीने में 100 से ज्यादा हुआ करती थी। हालांकि इतनी मौत भी नहीं होनी चाहिए थी। पहले 100 लोगों का टेस्ट करते थे तो 35 संक्रमित निकलते, अब 5 निकलते हैं।
सीएम ने कहा, ‘अस्पतालों में 15500 बेड का इंतजाम है, जिसमें से 2800 पर ही मरीज हैं। जून में हम देश में दूसरे नंबर पर थे अब 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। लेकिन मेरी आप लोगों से अपील है कि सावधानी मत हटने देना, मास्क हमेशा पहनते रहना, कोरोना कब बढ़ जाए इसका कुछ नहीं पता।’ अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अब हमें अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना होगा। दिल्ली के सभी लोगों से अपील की मिलकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को सुधारते हैं। सभी व्यापारियों से सभी प्रोफेशनल से सभी मार्केट एसोसिएशन से सभी एनजीओ से सभी मीडिया से सभी सरकारी संस्थाओं से अपील करता हूं कि आइए अब मिलकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को सुधारने की तरफ आगे बढ़ते हैं।’
दिल्ली सरकार ने शुरू किया जॉब पोर्टल
कोरोना के दौरान भी हमने इस बात की वकालत की कि लॉकडाउन जल्द से जल्द खोलना चाहिए। केस बढ़ने के बावजूद भी हमने लॉकडाउन नहीं किया। आज पूरे देश में दोबारा लॉकडाउन सुनने को मिल रहा है। आज कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करना चाहते हैं, लेकिन लोग नहीं मिल रहे। प्रोफेशनल लोगों को आदमी नहीं मिल रहा है, उद्योग वालों को आदमी नहीं मिल रहे। दूसरी तरफ जिन लोगों की नौकरी गई है, उन लोगों को काम नहीं मिल रहा। इन दोनों के बीच तालमेल बैठाने के लिए आज दिल्ली सरकार एक पोर्टल शुरू करने जा रही है।
Jobs.delhi.gov.in वेबसाइट पर जिस किसी को भी आदमी चाहिए, उसके बारे में सारी जानकारी डाल दे। जिन लोगों को नौकरी चाहिए, वह भी अपनी सारी जानकारी इस वेबसाइट पर डाल दें। इसमें यह भी जानकारी दें कि आपको किस तरह की नौकरी चाहिए। एक तरह से यह एक रोजगार बाजार है। यहां पर नौकरी देने वाले आएंगे और नौकरी लेने वाले आएंगे दोनों का मिलाप होगा।
इसे दिल्ली में सभी को फायदा होगा। बिजनेस, इंडस्ट्री, प्रोफेशनल और जो नौकरी लेना चाहते हैं उनको फायदा होगा। रेहड़ी पटरी वालों को अभी तक दिल्ली में इजाजत नहीं दी जा रही थी। अब दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों को काम करने की इजाजत होगी।
गोपाल राय, श्रम मंत्री
इसके लिए कई प्राइवेट साइट है, लेकिन यह सुविधा सरकार की तरफ से मुफ्त है। इसके लिए किसी को पैसा देने की जरूरत नहीं है। कोई दलाल आपसे पैसा मांगता है तो आपको पैसा देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सेवा सरकार की तरफ से मुफ्त है। स्किल सेंटर से निकलने वाले बच्चे भी खुद को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करें। जिन लोगों को वेबसाइट चलाना नहीं आता, उनकी मदद ऐसे लोग करें जिन को वेबसाइट चलाना आता है।
हरियाणा की तरफ से प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है। इंडस्ट्रियल कचरा होने की वजह से उसमें अमोनिया अधिक है। .88ppm के करीब अमोनिया होना चाहिए जो 2ppm के करीब है। इसकी वजह से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हुए हैं और पानी की सप्लाई 25% कम हुई है: स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/gP51U20fbK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें