नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का कहना है कि जाइडस कैडिला की डीएनए आधारित वैक्सीन के परीक्षण परिणाम काफी सकारात्मक हैं, लेकिन अभी इस पर समीक्षा चल रही है.
नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार स्तनपान कराने वाली माताओं और गर्भवती महिलाओं के साथ ही बच्चों को भी जल्द टीका लगाने की योजना पर काम कर रही है. पहले चरण में 12 से 18 साल के बच्चों के टीका पर तैयारी तेज हो गई है. बच्चों का दूसरे चरण का टीकाकरण सितंबर महीने के बाद होगा. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस योजना को शुरू करने के लिए फिलहाल सरकार जाइडस कैडिला की डीएनए वैक्सीन पर विशेषज्ञ कार्य समिति (एसईसी) की सिफारिशों का इंतजार कर रही है. इस वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलती है तो इसे बच्चों को भी दिया जा सकेगा.
सितंबर तक चलेगा पहला चरण
जाइडस कैडिला की वैक्सीन परीक्षण में 12 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया था. इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिलती है तो इसे 12 साल तक के बच्चों को लगाया जाएगा. पहला चरण सितंबर तक चलेगा. इसके बाद दूसरे चरण की तैयारी की जाएगी.
कोवैक्सीन कर रहा 2 साल से ऊपर के बच्चों पर ट्रायल
जाइडस कैडिला के अलावा कोवैक्सीन भी बच्चों की वैक्सीन पर ट्रायल कर रहा है. कोवैक्सीन 2 से 18 साल तक की आयु वालों पर ट्रायल कर रहा है जो सितंबर तक पूरा हो जाएगा. इसके परिणाम सामने आने के बाद सितंबर-अक्तूबर माह में 12 साल से कम आयु वालों को भी टीकाकरण में शामिल कर लिया जाएगा. सरकारी सूत्रों के मुताबिक आपात इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद ही राज्यों को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय की टीकाकरण शाखा ने इस संदर्भ में तैयारी पूरी कर ली है.
कंपनी ने शुरू कर दिया उत्पादन
आपात इस्तेमाल की अनुमति से पहले जाइडस कैडिला ने वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है. सरकार को कंपनी ने जानकारी दी है कि उनके पास अगले तीन माह में तीन से चार करोड़ खुराक उपलब्ध कराने की क्षमता है जिसे पूरा करने के लिए वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि अगस्त माह तक एक करोड़ खुराक सरकार को उपलब्ध कराने पर काम चल रहा है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,73,52,501 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/YAfnxYeYWn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें