देश के अधिकतर राज्यों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके तहत छूट गतिविधियों को छूट दी जा रही है. हालांकि साथ में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी इस वक्त काफी हद तक काबू में हैं. जहां भारत में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट आई है तो हालातों में भी सुधार देखने को मिला है, हालांकि अधिकांश मेट्रो शहर अभी भी महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं, लेकिन अब यहां स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं रही है. मुंबई और दिल्ली ने इस उछाल को रोक दिया है. अन्य बड़े बड़े शहरों में भी कोरोना की रफ्तार थम रही है. यही कारण है कि अब देश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. देश के अधिकतर राज्यों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके तहत छूट गतिविधियों को छूट दी जा रही है. हालांकि साथ में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया गया है.
टीकाकरण में तेजी लाने की मांग
6.40AM: हिमाचल प्रदेश के शिमला में युवाओं ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण में तेजी लाने की मांग की है. एक स्थानीय का कहना है कि लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि एक केंद्र पर प्रतिदिन केवल 100 स्लॉट उपलब्ध हैं.
Himachal Pradesh: Youths in Shimla demands to ramp up vaccination for people above 18 years of age
"People are not getting slots as only 100 slots are available at a centre per day. I demand that more centres be set up to vaccinate more people," says a local. (31.05) pic.twitter.com/K9szoqwZCX
— ANI (@ANI) June 1, 2021
कई राज्यों में आज से लॉकडाउन में छूट
6.33AM: कोरोना पर काबू पाए जाने के बाद देश के कई राज्यों में आज से लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत कुछ और राज्यों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
बैकग्राउंड
अगर सोमवार को आए कोरोना मामलों की बात करें तो भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड के 2 लाख से कम मामले सामने आए. देश में सोमवार को कोरोना के 1,52,734 नए संक्रमित मिले. इसके साथ ही 3,128 और लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया. 9 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम संक्रमितों का आंकड़ा है, जब भारत में 1,45,384 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 अप्रैल को भारत में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए. 28 मई को देश में 1,86,364 मामले दर्ज किए गए, अगले दिन यह 1,73,790 और 30 मई को 1,65,553 थे. मौतें भी लगातार चार दिनों से 4,000 से कम हुई हैं. भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,80,47,534 है, जिसमें 20,26,092 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,29,100 मौतें हुई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को कुल 2,38,022 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कोविड से कुल 2,56,92,342 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 21,31,54,129 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 10,18,076 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 30 मई तक 34,48,66,883 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. इनमें से 16,83,135 नमूनों की रविवार को जांच की गई.
पिछले 20 दिनों में, भारत में 75,000 से अधिक मौतें हुई हैं. 24 मई को, भारत में कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण तीन लाख मौतों हुई, इस तरह से अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया. भारत ने 21 मई को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड घातक परिणाम दर्ज किए गए. ये दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोनोवायरसके प्रकोप की सूचना के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यह 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और इससे पहले ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतों को पार कर गया. हफ्तों तक दूसरी लहर से जूझने के बाद, ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आ गए. यह 7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद सामने आये.
Rain lashes parts of Delhi-NCR; visuals from Connaught Place area pic.twitter.com/jQgmOo19c9
— ANI (@ANI) May 31, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें