नई दिल्ली: कोरोना पर जिलों के अधिकारियों से संवाद-PM मोदी बोले- आप इस युद्ध के फील्ड कमांडर

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी कम होने से भारत को बड़ी राहत मिली है. हालांकि बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की गिरावट देखने को मिली है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी कम होने से भारत को बड़ी राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की गिरावट देखने को मिली है, जो काफी हद तक सुकून पहुंचाने वाली है. कोरोना के मरीजों की संख्या घटने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी हैं तो अस्पतालों को भी सांस मिली है. कोरोना केस में गिरावट के बावजूद केंद्र और राज्य सरकारें ढिलाई नहीं दे रही हैं. अधिकतर राज्यों में तालाबंदी आगे भी जारी रहेगी. कई जगहों पर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. कोरोना से निपटने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. सोमवार को भारत को कोरोना से जंग में एक नया हथियार मिला. डीआरडीओ द्वारा विकसित कोरोना की दवा 2डीजी को लॉन्च कर दिया गया है.

कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए

1.01PM: पीएम मोदी ने कहा कि कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. फ्रंट लाइन वर्कर्स का मनोबल हाई रखकर उन्हें संगठित करना करना, आपके ये प्रयास पूरे जिले को मजबूती देते हैं. हमारी जिम्मेदारी संक्रमण को रोकने से फैलने की भी है. ये तभी संभव है जब हमें संक्रमण के स्केल की सही जानकारी होगी. टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट और कोविड उचित व्यवहार इन सभी पर लगातार बल देते रहना जरूरी है. कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक के जीवन में आसानी का भी ध्यान रखना है. हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है.

राज्यों और जिलों के अधिकारियों के साथ संवाद

12.50PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और जिलों के फील्ड अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से निपटने के उनके अनुभव के बारे में बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग अलग चुनौतियां भी हैं. आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं. इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है. आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है. उन्होंने कहा कि इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी.

संबित पात्रा का आरोप- महामारी में टूलकिट से भ्रम फैला रही कांग्रेस

12.15PM: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि महामारी में कांग्रेस एक टूलकिट के जरिए भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया के माध्यम से और कई मीडिया चैनल जिसे चला रहे हैं, एक डॉक्यूमेंट मिला है. सोशल मीडिया में कांग्रेस का एक टूलकिट चल रहा है कि महामारी में भी किस तरह राजनीति करनी है और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करके कांग्रेस अपने राजनीतिक मंसूबे को मजबूत करना चाहती है.’

कोरोना पर PM मोदी की बैठक में CM शिवराज ने लिया हिस्सा

12.12PM: कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts