कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत में और भी प्रचंड होती जा रही है। प्रतिदिन सामने आने वाले आंकड़ों के मामले में रविवार को कोरोना संक्रमण ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा मरीज सामने आए।
नई दिल्ली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत में और भी प्रचंड होती जा रही है। प्रतिदिन सामने आने वाले आंकड़ों के मामले में रविवार को कोरोना संक्रमण ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा मरीज सामने आए। अब अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोरोना संक्रमण के एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।
इन एक लाख मामलों में से अकेले महाराष्ट्र में से ही 57 हजार से ज्यादा कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है। महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है। मुंबई शहर में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,206 नये मामले सामने आये।
यूपी में भी बढ़ रहे मामले
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। इस कड़ी में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कोविड-19 रोगियों और उनके संपर्कों की सतत निगरानी के लिए आदेश जारी किया है। शासनादेश में तय किया गया है कि प्रत्येक कोविड-19 मामले को केंद्र मानकर 25 मीटर परिधि को और एक से अधिक मामलों के लिए 50 मीटर की परिधि को निरुद्ध जोन बनाया जाएगा। प्रदेश के वर्तमान औसत जनसंख्या के घनत्व के अनुसार 25 मीटर परिधि में लगभग 20 घर और 50 मीटर की परिधि में करीब 60 घर आएंगे।
पीएम बोले- ‘मिशन-मोड’ में हों रोकथाम के काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10 राज्यों में कोविड-19 के 91 प्रतिशत से अधिक मामलों और मौतों की वृद्धि दर की खतरनाक स्थिति को ध्यान में रखते हुए रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिया कि ज्यादा मामलों वाले राज्यों और जिलों में ‘मिशन-मोड’ दृष्टिकोण जारी रखा जाए। देशभर में महामारी की स्थिति और टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए, उन्होंने सभी राज्यों से स्थानों में व्यापक प्रतिबंधों के साथ आवश्यक कड़े कदम उठाने का आह्वान किया, ताकि पिछले 15 महीनों में देश में कोविड प्रबंधन के सामूहिक लाभ को न बढ़ाया जा सके। उन्होंने मुख्य रूप से मास्क के उपयोग और ‘2 गज की दूरी’ बनाए रखने, रोकथाम के प्रभावी उपायों को अमल में लाने पर जोर दिया।
भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,90,19,657 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,93,749 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/FS43KfI8Er
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें