देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही लेकिन मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,964 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 34,167 लोग ठीक हो गए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,27,83,741 हो गई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही लेकिन मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,964 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 34,167 लोग ठीक हो गए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,27,83,741 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,01,989 लाख हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है और 186 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 82,65,15,75 खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 75,57,529 टीके लगाए गए. मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे कमजोर आबादी समूहों को कोविड से बचाने के लिए एक औजार के तौर पर टीकाकरण अभियान की नियमित समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है. अब तक 61,49,67,986 को पहली खुराक और 21,09,08,670 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
कोरोना के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा
15 सितंबर- 30,570
16 सितंबर- 34,403
17 सितंबर- 35,662
18 सितंबर- 30,773
19 सितंबर- 30,256
20 सितंबर- 26,115
21 सितंबर- 26,964
केरल में सबसे ज्यादा कोरोना मामले
केरल में मंगलवार को कोविड के 15,768 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 39 हजार 953 जबकि मरने वालों की तादाद 23,897 हो गयी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,61,195 है.
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार 498
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 27 लाख 83 हजार 741
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 1 हजार 989
कुल मौत- चार लाख 45 हजार 768
कुल टीकाकरण- 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार डोज दी गई
J&K Rural Livelihoods Mission (JKRLM) aims to create 35,000 jobs under 'Saath' initiative
“According to our survey, Self Help Group women are providing employment to another 12,000 women. With 'Saath', they can offer jobs to almost 35,000 women,” Mission Director, JKRLM (21.09) pic.twitter.com/xOAucZGjrU
— ANI (@ANI) September 22, 2021
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें