नई दिल्ली: अगले 2 दिन में गैस चैंबर बन सकती है दिल्ली, सांस लेना भी होगा मुश्किल

अगर आर दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो अगले 2 दिन आपके लिए परेशानी भरे साबित होने वाले हैं. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है कि दिल्ली गैस चैंबर बनने के कगार पर पहुंच गई है.

नई दिल्ली: अगर आर दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो अगले 2 दिन आपके लिए परेशानी भरे साबित होने वाले हैं. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है कि दिल्ली गैस चैंबर बनने के कगार पर पहुंच गई है. बचने के लिए लोगों को घरों में ही रहने और खिड़की-दरवाजे बंद रखने की सलाह भी एक्सपर्ट दे रहे हैं.  गुरुवार के दिन दिल्ली के आसमान पर स्मॉग की मोटी परत छा गई. इसके चलते दिनभर जहां वातावरण में घुटन बनी रही वहीं दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी, घुटन, गले और नाक में खराश, आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं. वहीं, स्मॉग के चलते दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग मौसम केन्द्र में दृश्यता का स्तर 800 मीटर था.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. गुरुवार को राजधानी का प्रदूषण स्तर 411 पर पहुंच गया. शुक्रवार को भी यह 400 के पार रहा. आगरा और बागपत में एक्यूआई 437, बल्लभगढ़ में 431, भिवाड़ी में 410, बुलंदशहर में 447, फरीदाबाद 412, फिरोजाबाद 415, गाजियाबाद 461, ग्रेटर नोएडा 417, हापुड 427, हिसार 422, नोएडा 434 और वृंद्वावन 458 पर रहे.

पराली की हिस्सेदारी 26 फीसदी
केंद्र द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी होने के चलते दिल्ली की तरफ पराली का धुआं आ रहा है. गुरुवार के दिन दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 26 फीसदी रही. जबकि, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने की तीन हजार 914 घटनाएं दर्ज की गई हैं. अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर या बेहद खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है.

इस माह अधिक प्रदूषण वाले सात दिन
तारीख       वायु गुणवत्ता सूचकांक
05 नवंबर    462
06 नवंबर    437
07 नवंबर    428
08 नवंबर    390
09 नवंबर    404
10 नवंबर    372
11 नवंबर    411

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts