प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्रियों और दो राज्य के उप मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्रियों और दो राज्य के उप मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम के वार्षिकोत्सव में शामिल होने जाएंगे. प्रधानमंत्री देशभर से आए लोगों को संबोधित करेंगे. उमरहां के कार्यक्रम से खाली होने के बाद पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से नई दिल्ली रवाना होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 24 आईपीएस के नेतृत्व में 12 हजार से अधिक पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे. विहंगम योग के संत प्रवर विज्ञान देव महाराज ने सोमवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां में आयोजित विहंगम योग के 98 वें वार्षिकोत्सव के उद्घाटन के दौरान कहा कि अध्यात्म हमारे जीवन की अपरिहार्य आवश्यकता है. इससे हमारे जीवन का संपूर्ण विकास होता है.
Pictures of Chief Minister’s Council, a meeting of BJP CMs and Deputy CMs being held in Varanasi, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/NJBd6OTkeK
— BJP (@BJP4India) December 14, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें