कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज 21 दिन भी हजारों किसान सड़कों पर धरना दिए बैठे हैं. किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल रखा है.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज 21 दिन भी हजारों किसान सड़कों पर धरना दिए बैठे हैं. किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल रखा है. अभी तक किसान आंदोलन कभी गरम तो कभी नरम पड़ता दिखा है. इसी तर्ज पर एक बार फिर किसानों का विरोध तेज हो गया है. किसानों ने सरकार के लिखित प्रस्तावों का लिखित में जवाब दिया है. किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द किए जाने पर अड़े हैं तो सरकार कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं है. हालांकि बातचीत से हल निकालने की कोशिश भी निरंतर की जा रही है और सरकार कानूनों में संशोधन के लिए भी तैयार है.
चिल्ला बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरी चार दिन से भूख हड़ताल चल रही है. हम यहां शांतिपूर्वक बैठे थे लेकिन हमारे लोगों को DND पर रोका जा रहा है इसलिए अभी रोड ब्लॉक करेंगे. जब तक सारे लोग नहीं आ जाते हम किसी को नहीं जाने देंगे.
BKU (भानु) के लोगों ने आज फिर से चिल्ला बॉर्डर (नोएडा से दिल्ली जाने के रास्ते) को ब्लॉक कर दिया है। इनकी मांग है कि जंतर-मंतर पर जाकर प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली पुलिस ने तुरंत बैरिकेड लगा दिया है। हमलोग बातचीत कर रहे हैं और इनको समझा रहे हैं: राजेश सिंह DCP नोएडा https://t.co/2hyApp0XTg pic.twitter.com/1cUWwjU3mM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें