कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा आज देशभर में बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है. इस दौरान आज कृषि कानूनों की प्रतियां जलाए जाने का प्रोग्राम है, जो पहले से ही तय किया जा चुका है.
नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा आज देशभर में बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है. इस दौरान आज कृषि कानूनों की प्रतियां जलाए जाने का प्रोग्राम है, जो पहले से ही तय किया जा चुका है. आंदोलन कर रहे किसान आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, पार्टी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के घरों और दफ्तरों के सामने तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता अमर सिंह बिश्नाई ने बताया कि पिछले साल पांच जून को ही तीनों कानून बनाए गए थे. आज उसका एक साल पूरा हो रहा है, इसलिए ये कार्यक्रम रखा गया है. इसके साथ ही अमर सिंह बिश्नोई ने किसानों से कहा है कि किसान किसी भी हालत में भटकें नहीं. उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना है और सम्पपूर्ण क्रांति करनी है. बता दें कि किसान लगातार कई महीनों से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले 22 जनवरी को कृषि कानूनों का रद करने के लिए किसानों और सरकार के बीच आखिरी बातचीत हुई थी. अब तक किसानों और सरकार के बीच 11 दौर की बात हो चुकी है, लेकिन बात नहीं बन सकी है.
वहीं खबर ये भी है कि दिल्ली के बार्डरों पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों का कहना है कि सरकार की चाल को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा. किसानों ने भाजपा का ध्यान उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों में कम सीटों की ओर भी दिलाया है. उनका दावा है कि आने वाले साल 2022 में भाजपा की कम सीटें आएंगी. उनका कहना है कि गन्ना किसानों का अभी भी 23 हजार करोड़ रुपये बकाया है. इसलिए आज ये बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. आज यानी पांच जून को ही खेती कानूनों के ऑर्डिनेंस के रूप में घोषित हुए एक साल पूरा हो रहा है. वहीं 5 जून 1974 को जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा देते हुए देश में जन आंदोलन खड़ा किया था. संयुक्त किसान मोर्चा सभी देशवासियों से आह्वान किया है है कि वे किसान आंदोलन में समर्थन को जारी रखें व इस दिन भाजपा के सभी सांसद, विधायक और प्रतिनिधि के दफ्तर के बाहर कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर संपूर्ण क्रांति मैं अपनी भूमिका निभाएं.
PM @narendramodi to participate in #WorldEnvironmentDay programme via video conferencing at 11 am today, theme for 2021 is ‘Promotion of biofuels for better environment’
PM will also release 'Report of the Expert Committee on Road Map for ethanol blending in India 2020-2025' pic.twitter.com/bYs5wKz3Xm
— DD News (@DDNewslive) June 5, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें