नई दिल्लीः अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए भूमिपूजन करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या पहुंचकर भूमिपूजन की तैयारियों की जानकारी ली और सभी साधु-संतों से अपने-अपने मंदिरों में दीप जलाने की अपील भी की है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि मोदी के साथ मंच पर कौन-कौन लोग बैठेंगे। मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर पांच ही लोग बैठेंगे। पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान नहीं जुटेगी भीड़
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त को होने जा रहे भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान रामनगरी में भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सरकार लोगों से अयोध्या पहुंचने के बजाय अपने घरों पर ही रहकर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने की अपील कर रही है।
लंबे इंतजार के बाद मूर्त रूप लेने जा रहे राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। इस मौके पर अयोध्या में लोगों की भीड़ रोकने के लिए शासन स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पूरे आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए केवल उन्हीं चुनिंदा लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी जिन्हें आमंत्रित किया जा रहा है।
अयोध्यावासियों व अन्य को कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जा रही है। सूत्रों के अनुसार 5 अगस्त को भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न होने तक अयोध्या में आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
'Ramracha', 'Ram Naam' puja to be recited without a break at #Ayodhya as part of the #RamJanmabhoomi Pujan of the Ram Mandir pic.twitter.com/byaVuCopG2
— DD News (@DDNewslive) August 4, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें