नई दिल्ली: स्वदेश लौटी ‘गोल्डन गर्ल’ पीवी सिंधु का जोरदार स्वागत

11 प्रमुख फाइनल पिछले तीन साल में हारने के बाद पीवी सिंधु ने कोई प्रतिष्ठित खिताब जीता है. यह देश भर के लिए ऐतिहासिक पल था. आज जब वह स्वदेश लौटी तो उनका जौरदार स्वागत हुआ.

नई दिल्ली: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली खिलाड़ी पीवी सिंधु सोमवार स्वदेश लौट आईं. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया हुआ. उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा कि उम्मीद करती हूं कि देश के लिए और मेडल लेकर आऊं.

बता दें कि लगातार दो बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद इस बार उन्होंने इतिहास रचा है. आईजीआई एयर्पोर्ट पर पीवी सिंधु ने कहा,”मैं उम्मीद करती हूं कि देश के लिए ऐसे ही और मेडल भविष्य में भी जीतूंगी. साथ ही मैं अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने मुझे बहुत सारा प्यार और दुआएं दीं जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं.”

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts