कुल 245,525 कोविड केस और 379 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हो गए.
नई दिल्ली: Covid Third Wave: देश में पहली बार 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. बुधवार रात 12 बजे तक कुल 245,525 कोविड केस और 379 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हो गए. यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 60 हजार 667 तक बढ़ चुकी है. अब कुल 11,098,05 सक्रिय मामले हैं. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 3 करोड़ 63 लाख 15 हजार 947 लोग कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं. इनमें से 3 करोड़ 47 लाख 06 हजार 535 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इस दौरान 4 लाख 85 हजार 036 मौतें भी हुईं.
महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 32 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 24 घंटे के अंदर 18650 की बढ़ोतरी हुई. अब राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 240122 पर पहुंच चुके हैं. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 34,424 मामले सामने आए थे.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 27561 नए मामले दर्ज हुए हैं. यहां पर 20 अप्रैल 2021 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. दिल्ली में कोरोना से इस दौरान 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस वक्त दिल्ली में 87445 सक्रिय मामले हैं. राहत यह है कि 14957 रिकवरी हुई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 26.22 प्रतिशत हो गई है.
कर्नाटक में आज कोरोना के 21,390 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बेंगलुरु में 15,617 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस समय पॉजिटिविटी रेट 10.96% है. पश्चिम में बंगाल में 22155 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु में 17934 और उत्तर प्रदेश में 13681 कोरोना के नए मामले मिले हैं. वहीं केरल और गुजरात में कोरोना के 12742 और 9941 नए मामले मिले हैं.
देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई बैठक; करेंगे समीक्षा
देश में बेकाबू होते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। ये बैठक शाम 4.30 बजे होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया।
नए भारत का मंत्र है- Compete and Conquer, यानि जुट जाओ और जंग जीतो। pic.twitter.com/bLtkZ3i6xq
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें