नई दिल्ली: आधार की डिटेल से तुरंत ऑनलाइन पैन अलॉटमेंट

नई दिल्ली. आधार की डिटेल से तुरंत ऑनलाइन पैन जारी करने की सुविधा इसी महीने शुरू हो जाएगी। राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई। लेकिन, कहा कि सिस्टम तैयार हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट में इस योजना का ऐलान किया था।

आवेदन ई-पैन डाउलोड कर सकेंगे
पांडे ने बताया कि आवेदकों को आयकर विभाग की वेबसाइट पर आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी के जरिए आधार की डिटेल वेरिफाई होने पर तुरंत पैन अलॉट हो जाएगा। आवेदक ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पैन का आवेदन पत्र भरने और आयकर विभाग में जमा करने की दिक्कतें खत्म होंगी। आयकर विभाग को भी आवेदक के घर डाक से पैन कार्ड भेजने की प्रक्रिया से छुटकारा मिलेगा।

30.75 करोड़ लोग पैन-आधार लिंक कर चुके
सरकार ने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसकी डेडलाइन 31 मार्च है। 30.75 करोड़ लोग पैन नंबर को आधार से लिंक कर चुके हैं। 27 जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक 17.58 करोड़ लोगों के पैन नंबर आधार से लिंक होने बाकी हैं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts