दिल्ली सरकार ने राजधानी में रहने वाले 72 लाख राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में 2 महीने तक राशन देने का ऐलान किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ़्त में राशन दिया जाएगा, दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं।
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है। कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने शहर में लॉकडाउन लगाया हुआ है। आज दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट में गरीब जनता की सहूलियत को देखते हुए दो बड़े फैसले लिए। दिल्ली सरकार ने राजधानी में रहने वाले 72 लाख राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में 2 महीने तक राशन देने का ऐलान किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ़्त में राशन दिया जाएगा, दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन दो महीने चलेगा। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में ऑटो ड्राइवर्स को भी बड़ी सौगात का ऐलान किया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जितने भी ऑटो और टैक्सी चालक हैं, वे गरीब लोग हैं, लॉकडाउन की वजह से इन लोगों को रोजी रोटी बंद हो गई है। पिछले साल दिल्ली सरकार ने इन्हें 5-5 हजार रुपये की मदद की थी और आज भी फैसला लिया गया है कि दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5-5 हजार रुपये की मदद की जाएगी। पिछली बार 1.56 लाख ड्राइवर्स की मदद की गई थी और इस बार भी की जाएगी।
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि यह समय एक दूसरे की मदद करने का है, सब लोग चाहे किसी भी पार्टी के हों, सब मिलकर एक दूसरे की मदद करें, चाहे किसी भी धर्म या जात के हों चाहे अमीर हो या गरीब हो तो भी मदद करें। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल कोविड-19 से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं है और इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए।
यह राजनीति का नहीं, इंसानियत का समय है। इस कठिन दौर में मेरी सभी से अपील है कि एक दूसरे की मदद के लिए आगे आएं। pic.twitter.com/4SBQxYOvyJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें