Excise Policy Case: आबकारी नीति केस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) पर शिकंजा कसता जा रहा है. आज यानि शुक्रवार को सीबीआई ( CBI raid ) ने सिसोदिया के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की
नई दिल्ली: Excise Policy Case: आबकारी नीति केस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) पर शिकंजा कसता जा रहा है. आज यानि शुक्रवार को सीबीआई ( CBI raid ) ने सिसोदिया के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं, लेकिन हम कट्टर ईमानदार हैं. उन्होंने कहा कि हम लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.
Delhi | CBI reaches the residence of Deputy CM Manish Sisodia. pic.twitter.com/mxiYCAOWZi
— ANI (@ANI) August 19, 2022
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश में अच्छा काम करने वालों को परेशान किया जाता है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यही वजह है कि भारतवर्ष अभी तक नंबर वन नहीं बन पाया है. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि यह एक सोची समझी साजिश है. अमेरिका के एनवाईटी न्यूज पेपर के पहले पेज पर जिस दिन दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को सराहा गया, उसी दिन मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड पड़ी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ लोग दिल्ली की एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में हुए शानदार काम से परेशान हैं. यही कारण है कि दिल्ली के हेल्थ और एजुकेशन मिनिस्टर को पकड़ा है ताकि अच्छ कामों में रुकावट डाली जा सके.
वहीं, सीबीआई अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली आबकारी नीति केस में राजधानी समेत सात प्रदेशों में 21 स्थानों पर रेड की जा रही है. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया सहित 5 लोकसेवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.
Delhi | Rohingyas who live here & are illegal migrants are given free water, electricity, ration; now even flats were to be given to them by Delhi govt… they have lied again, distributed 'Revdis'… why could he (CM Kejriwal) not ready detention centers: Union Min Anurag Thakur pic.twitter.com/Enq3q60ksU
— ANI (@ANI) August 18, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें