राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के भाई नरेश टिकैत ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि बीजेपी के कई नेता किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी छोड़ने वाले हैं.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) पर राजनीति तेज हो रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर नाटकीय घटनाक्रम के बाद मुजफ्फरनगर में आहूत महापंचायत हालांकि बगैर किसी नतीजे के खत्म हो गई है, लेकिन राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के भाई नरेश टिकैत ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि बीजेपी के कई नेता किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी छोड़ने वाले हैं. इसके साथ ही नरेश टिकैत ने दावा किया है कि अब हर किसान के घर से एक शख्स आंदोलन (Farmers Agitation) में शामिल होगा. इससे पहले गौरतलब है कि पंजाब में बीजेपी की साथी रहे शिरोमणि आकाली दल तो हरियाणा में चौटला ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. यह अलग बात है कि विपक्षी नेताओं के समर्थन से किसान आंदोलन और जोर पकड़ता दिख रहा है.
मेरे पास आज कई भाजपा नेताओं का फोन आया है , उनका कहना है भाई साहब हम भी इस्तीफा दे रहे हैं , पार्टी में रहकर यूँ किसानों का अपमान होते नहीं देख सकते, अगर अब भी हम चुप रहे तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।
— Naresh Tikait (@NareshTikait_) January 29, 2021
राकेश टिकैत के आंसू ने बदला समां
गाजीपुर बॉर्डर पर जमे राकेश टिकैत के आंसू देख उनके भाई नरेश टिकैत ने यह हुंकार भरी की थी उनके भाई के आंसू बेकार नहीं जाएंगे. इसके बाद ही शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत आयोजित की गई. इसमें बड़ी संख्या में किसान जुटे, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका. महापंचायत के मंच पर लगभग सभी बीजेपी विरोधी पार्टियां भी खड़ी नजर आई. इससे महापंचायत विपक्षी पार्टियों का अखाड़ा ज्यादा बनकर रह गई.
नरेश टिकैत का दावा कई बीजेपी नेता छोड़ रहे पार्टी
इसके बाद नरेश टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडिल से यह जानकारी साझा कर सनसनी फैला दी कि किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं. उन्होंने लिखा कि उनके पास कई बीजेपी नेताओं के फोन आए. इसमें बीजेपी नेताओं ने कहा कि किसानों का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नरेश टिकैत के मुताबिक बीजेपी नेताओं का कहना था कि अगर अब भी चुप रहे तो आने वाली पीढ़ियां उन्हें माफ नहीं करेंगी.
किसानों के मान-सम्मान को ठेस पहुँचाने का काम गलत किया गया है। अब ज्यादा से ज्यादा मात्रा में किसान भाई ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पहुँचे और इस आंदोलन को पूरी तरह से सफल बनाएँ।
— Naresh Tikait (@NareshTikait) January 29, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें