मिथुन को अब वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Minister) ने दी है. पश्चिम बंगाल में जिस तरह से बीजेपी नेताओं को टारगेट करके हमला हो रहे हैं. उनको देखते हुए केंद्र सरकार ने मिथुन की सुरक्षा को बढ़ाया है.
नई दिल्ली: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बीजेपी (BJP) ज्वाइन करते ही केंद्र सरकार ने उनकी सिक्योरिटी (Y Plus Security) को बढ़ा दिया है. मिथुन को अब वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Minister) ने दी है. पश्चिम बंगाल में जिस तरह से बीजेपी नेताओं को टारगेट करके हमला हो रहे हैं. उनको देखते हुए केंद्र सरकार ने मिथुन की सुरक्षा को बढ़ाया है. इसके अलावा मिथुन की सिक्योरिटी को बढ़ाकर बीजेपी ने बंगाल की जनता को संदेश देना चाहती है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. और बीजेपी नेताओं को केंद्र से सुरक्षा देनी पड़ रही है.
बॉलीवुड के जग्गा डाकू यानी मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) जब से अभिनेता से नेता बने हैं सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए हैं. बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी एक्टिंग और डांस के दम पर लोगों का दिल जीतने के बाद मिथुन (Mithun Chakraborty) अब राजनीति में अपना वैभव बिखेरने में जुट गए हैं. रविवार को ब्रिगेड मैदान पर भाषण में खुद को कोबरा बताने पर उन्होंने जवाब दिया कि वह राजनीति नहीं, मनुष्य नीति करते हैं.
एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “मैं 18 साल का था तब मैंने ये सपना देखा था कि मैं गरीबों के लिए लड़ूंगा, गरीबों को सम्मान दिलाऊंगा क्योंकि दुनिया की सभी जिल्लतें मैंने झेली हैं.” जब से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है, तब से वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने आज सुबह एक ट्वीट किया जिसमें वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि यदि वे पीएम मोदी से प्यार करते हैं तो उनके ट्वीट को रिट्वीट करें.
बता दें कि बीजेपी को ज्वाइन करने के बाद ‘मिथुन दा’ (Mithun Chakraborty) ने पीएम मोदी के जमकर कसीदे पढ़े थे. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को ज्वाइन करने बाद मिथुन ने कहा था कि जो आपका हक छीनेगा हम उसके खिलाफ खड़े होंगे. मंच से उन्होंने कहा था कि आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है. इतने बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करूंगा, ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था. मिथुन ने कहा कि बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली है. हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं. गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है.
West Bengal CM Mamata Banerjee brought to SSKM Hospital, Kolkata
The CM Banerjee claims she suffered an injury after a few people pushed her at Nandigram pic.twitter.com/UnZVSQVPzT
— ANI (@ANI) March 10, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें