कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण का तीसरा चरण मार्च की शुरुआत में 10,000 सरकारी और 20,000 से अधिक निजी टीकाकरण केंद्रों में 27 करोड़ लोगों को कवर करने के लिए शुरू हो रहा है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 250 रुपये निर्धारित की है, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, टीकाकरण एक मार्च से शुरू हो जाएगा. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होने पर कीमत में बदलाव संभव है. सरकार ने फैसला किया है कि लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका लगाया जाएगा.
वैक्सीन की एक खुराक के लिए कॉस्ट-ब्रेकअप 150 रुपये बताई जा रही है और इसमें सेवा शुल्क के रूप में 100 रुपये और जुड़ जाएंगे और फिर निजी अस्पताल लाभार्थियों से कीमत वसूलेंगे. सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लिया गया है और इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचना भेजी जा रही है. हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद, कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण का तीसरा चरण मार्च की शुरुआत में 10,000 सरकारी और 20,000 से अधिक निजी टीकाकरण केंद्रों में 27 करोड़ लोगों को कवर करने के लिए शुरू हो रहा है. कोल्ड चेन प्वाइंट वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर टीके संग्रहीत किए जाएंगे. वहीं निजी अस्पताल एवं क्लीनिक अपने आस-पास के सार्वजनिक अस्पतालों से खुराक प्राप्त कर सकेंगे.
24 घंटों में 16488 मामले सिर्फ 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों सेः स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को मीडिया से बताचीत में बताया कि 6 राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 8,333 नए केस सामने आए. इसके बाद केरल में 3,671 और पंजाब में 622 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 16,488 नए मामलों में से 85.75 प्रतिशत केस 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं.
17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से कोई मौत नहीं
हालांकि, इस दौरान 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है. अगर हम पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए मामले सामने आए हैं जबकि 12771 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,10,79,979 मामले सामने आए हैं. जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,07,63,451 हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब भी कोरोना के 1,59,590 सक्रिय मामले हैं.
For upcoming West Bengal polls, highly sensitive & sensitive booths are 763 & 827 resp. in West Bardhaman's 9 assemblies, while total booths are 3,064. Total voter no. is 22,31,749 with 11,46,969 male & 10,74,732 female voters: DM Purnendu Kumar Maji during yesterday's presser pic.twitter.com/3zKKi7CMw9
— ANI (@ANI) February 28, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें