नई दिल्ली: PM मोदी और सीएम योगी पहुंचे संभल, कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास

PM Visit Kalki Dham: पीएम मोदी आज सपा के गढ़ संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे.

नई दिल्ली: PM Visit Kalki Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी समाजवादी पार्टी के गढ़ संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन करेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. बता दें कि संभल बीते चुनावों में सपा का गढ़ रहा है.

 

संभल में पीएम मोदी की जनसभा

रविवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपना संबोधन करते नजर आएंगे. बता दें कि फिलहाल इस लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के शफीकुर्रहमान बर्क सांसद हैं.

कल्कि धाम ट्रस्ट करा रहा है मंदिर का निर्माण

बता दें कि संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम इसके अध्यक्ष हैं. पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णण ने खुद पीएम मोदी को ये इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने पहुंचे थे. इस दौरान उनके कई बयान सुर्खियों में आए. उसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आज होने वाले कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और कई बीजेपी नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

 

लखनऊ से यूपी को देंगे 10 लाख करोड़ का तोहफा

संभल में होने वाले कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी की राजधानी लखनऊ से राज्य को 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा भी देंगे. सरकारी बयान के मुताबिक, कल्कि धाम के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी दोपहर लगभग 1.45 बजे ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे शिलान्यास समारोह शामिल होंगे. जहां से वह पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts