PM Modi Kaziranga Visit: पीएम मोदी ने असम के दौरे शनिवार सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क की सैर की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाथी की सवारी की.
नई दिल्ली: PM Modi Kaziranga Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. उनका दो दिवसीय दौरा आज खत्म हो रहा है. इससे पहले पीएम मोदी दोनों राज्यों को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की सैर की. इस दौरान उन्होंने हाथी की सवारी भी की. जिसका वीडियो सामने आया है. इसमें पीएम मोदी हाथी की सवारी करते नजर आ रहे हैं.
सुबह-सुहब काजीरंगा पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली काजीरंगा यात्रा है. अपनी पहली यात्रा पर पीएम मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी सफारी का भ्रमण किया. इसके बाद पीएम मोदी उसी रेंज के अंदर जीप सफारी करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी नजर आए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असर और अरुणाचल प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही आज दोपहर में जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. साथ ही अरुणाच में सेला टनल का भी उद्घाटन करेंगे.
Visuals from PM Modi's roadshow in Kaziranga, Assam today. pic.twitter.com/IAaAjzBmoM
— BJP (@BJP4India) March 8, 2024