नई दिल्ली: 90th Interpol General Assembly: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज दोपहर लगभग 1:45 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा (90th Interpol General Assembly) को संबोधित करेंगे. इंटरपोल (Interpol ) की 90वीं महासभा 18 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेगी. इस बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे जिनमें मंत्री, विभिन्न देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केन्द्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. यह महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च शासी निकाय है और अपने कामकाज से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए वर्ष में एक बार बैठक करती है.
भारत में इंटरपोल महासभा (Interpol General Assembly) की बैठक लगभग 25 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है. यह बैठक भारत में आखिरी बार 1997 में हुई थी. भारत की आजादी के 75वें वर्ष के समारोह के साथ 2022 में नई दिल्ली में इंटरपोल महासभा की मेजबानी करने के भारत के प्रस्ताव को महासभा द्वारा भारी बहुमत से स्वीकार किया गया था. यह आयोजन पूरी दुनिया के सामने भारत की विधि एवं व्यवस्था से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासेर अल रईसी एवं महासचिव र्गन स्टॉक और सीबीआई निदेशक भी मौजूद रहेंगे.
फर्टिलाइजर सेक्टर में बदलाव के हमारे अब तक के प्रयासों में आज से दो और प्रमुख Reforms जुड़े हैं:
1. प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों को विकसित करने का अभियान
2. देशभर में सिर्फ ‘भारत ब्रांड’ से यूरिया की बिक्री pic.twitter.com/x2fmzkij9G
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें