इस वार्ता में कट्टरपंथ और आतंकवाद के अलावा अन्य बड़े क्षेत्रीय मुद्दों से निपटने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस वार्ता में कट्टरपंथ और आतंकवाद के अलावा अन्य बड़े क्षेत्रीय मुद्दों से निपटने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है। अमेरिकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के अलावा प्रधानमंत्री वाशिंगटन में 24 सितंबर को ‘क्वाड’ सम्मेलन में भी भागीदारी करेंगे, जिसमें समकालिन वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी।
वाशिंगटन में अपनी बैठकों के बाद मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीक होने के लिए न्यूयार्क जाएंगे। प्रधानमंत्री के न्यूयार्क में 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय आम बहस को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
Pleased to receive the Foreign Minister of Saudi Arabia, His Highness Prince Faisal bin Farhan Al Saud. Exchanged views on ongoing bilateral cooperation initiatives and the regional situation. Conveyed my regards to His Majesty the King and His Highness the Crown Prince. pic.twitter.com/yCIbQBO2RK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2021
बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेता पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने बैठ कर वार्ता करेंगे। इसमें द्विपक्षीय व निवेश संबंधों को प्रगाढ़ करने, रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बढ़ाने तथा रणनीतिक महत्व की स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने पर दोनों नेताओं द्वारा जोर दिये जाने की उम्मीद है। मोदी आज बुधवार को अमेरिका रवाना होंगे और 26 सितंबर को भारत लौटेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ शिष्टमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, श्रृंगला और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री अपने दौरे पर कई बड़े कारोबारियों से भी बातचीत करेंगे, जिसका लक्ष्य दोतरफा व्यापार एवं निवेश को बढ़ाना भी होगा। क्वाड बैठक में मोदी, बाइडन और जापान व आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री शरीक होंगे।
India's ambassador to US Taranjit Sandhu speaks to #DDNews on topics that will dominate the bilateral between India and US @SandhuTaranjitS @ArunSharmaLive #PMInWashington
Watch-https://t.co/tS71k2Tg6A pic.twitter.com/MvcNADFWqb— DD News (@DDNewslive) September 22, 2021
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें