नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) को 125 साल पूरा करने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि देश कोरोना वायरस से मजबूती से सामना कर रहा है और हम ग्रोथ को निश्चिततौर पर वापस लाएंगे.
नई दिल्ली: Coronavirus (Covid-19): कोरोना महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट का सामना कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को पटरी पर लाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार लगातार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) को 125 साल पूरा करने पर बधाई दी है. पीएम ने आज भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)के सालाना बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश कोरोना वायरस से मजबूती से सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम ग्रोथ को निश्चिततौर पर वापस लाएंगे.
Delhi govt is preparing for at least one month in advance, as it doesn't look like the disease will end in next few days. It is important to plan in advance: Satyendra Jain, Delhi Minister on DDMA asking all DMs to identify locations to set up extra beds for #COVID19 patients. pic.twitter.com/lhJu0SFWSs
— ANI (@ANI) June 2, 2020
इंडस्ट्री के लीडर्स पर भरोसा है और हम ग्रोथ को वापस लाएंगे: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें भारत की क्षमता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि देश लॉकडाउन को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गया है. उन्होंने कहा इंडस्ट्री के लीडर्स पर भरोसा है और हम ग्रोथ को वापस लाएंगे. इसके अलावा ग्रोथ को पटरी पर लाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. भारत ने कोरोना से लड़ाई के लिए फिजिकल रिसोर्स को तैयार किया है. रिफॉर्म को सोच समझकर और भविष्य को देखते हुए लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें देश के टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि देश में 8 जून के बाद गतिविधियां बढ़ेंगी.
सिस्टैमैटिक रिफॉर्म, प्लान और ग्रोथ पर फोकस
उन्होंने कहा कि सरकार का सिस्टैमैटिक रिफॉर्म, प्लान और ग्रोथ पर फोकस है. मोदी ने कहा कि किसानों के हित में एपीएमसी एक्ट में बदलाव किए गए हैं. अब किसान जहां चाहे वहां अपनी फसल को बेच सकते हैं. उन्होंने कहा लंबी अवधि के लिए ग्रोथ पर जोर देने की जरूरत है. सरकार ने बैंक मर्जर और जीएसटी जैसी व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया है.
देश को विकास पथ पर वापस लाने के लिए 5 बातों पर ध्यान देना जरूरी
उन्होंने कहा कि भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर वापस लाने के लिए 5 बातें इंटेंट, इन्क्लूजन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट और इनोवेशनबहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि गरीब परिवारों को 53 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक मदद पहुंचाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि MSMEs की Definition स्पष्ट करने की मांग लंबे समय से उद्योग जगत कर रहा था, वो पूरी हो चुकी है और MSMEs बिना किसी चिंता के आगे बढ़ पाएंगे और उनको MSMEs का स्टेट्स बनाए रखने के लिए दूसरे रास्तों पर चलने की ज़रूरत नहीं रहेगी.
देश का इंपोर्ट कम करने को लेकर नए लक्ष्य बनाए जाएं
उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि देश में ऐसे प्रोडक्टस बनें जो मेड इन इंडिया हो और मेड फॉर वर्ल्ड हो. उन्होंने कहा कि कैसे हम देश का आयात कम से कम करें, इसे लेकर क्या नए लक्ष्य तय किए जा सकते हैं? हमें तमाम सेक्टर्स में प्रोडक्टीविटी बढ़ाने के लिए अपने टार्गेट तय करने ही होंगे. बता दें कि मोदी 2.0 के एक साल पूरे होने के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया.
मुंबई में निसर्ग के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।एक मछुआरे ने बताया कि सभी मछुआरे अपनी नावों को लेकर वापिस किनारों पर लौट रहे हैं। हम एक दूसरे को जागरुक कर रहे हैं। अभी तो कुछ नहीं लग रहा है पर अगर यहां से तूफान गुजरेगा तो थोड़ा-बहुत झटका तो लगेगा ही। माहिम तट से दृश्य। pic.twitter.com/nJH2GUvZ1z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें