नई दिल्लीः राम मंदिर निर्माण-अयोध्या रेलवे स्टेशन का 104.77 करोड़ रुपये से होगा कायापलट

नई दिल्लीः राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भारतीय रेलवे भी धर्म नगरी अयोध्या रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी में जुट गया है। अयोध्या स्टेशन पर आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस स्टेशन के मुख्य भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसकी लागत पहले 80 करोड़ रुपये रखी गई थी, जिसमें सुविधाओं को बढ़ाते हुए उसका बजट 104.77 करोड कर दिया गया है।

इस स्टेशन भवन का निर्माण रेलवे की राइट्स उपक्रम के द्वारा किया जा रहा है। इस भवन का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1 व् 2/3 में विकास कार्य, वर्तमान सरकुलेटिंग एरिया का विकास व् होल्डिंग एरिया का विकास, वही दूसरे चरण में नए स्टेशन भवन का निर्माण और अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य।

इन सुविधाओं के अन्तर्गत  स्टेशन के आंतरिक एवं बाह्य परिसर का नवीनीकरण करते हुए स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं में वृद्धि जैसे टिकट काउंटर की संख्या विस्तार, प्रतीक्षालय सुविधा विस्तार, वातानुकूलित 03 विश्रामालय, 17 बेड वाली पुरुष डॉरमेट्री प्रसाधन सहित,10 बेड वाली महिला डोरमेट्री प्रसाधन सहित,एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज,फूड प्लाज़ा,दुकानें,अतिरिक्त शौचालय सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अतिरिक्त स्टेशन पर पर्यटक केंद्र, टैक्सी बूथ, शिशु विहार, वीआईपी. लाउंज,सभागार तथा विशिष्ट अतिथि गृह समेत अनेक अन्य वांछित सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए निरन्तर निर्माण एवं विकास  कार्य प्रगति पर है।

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts