गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. हालांकि अब एक बार फिर से अमित शाह को एम्स में भर्ती किया गया है.
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की हालत एक बार फिर खराब हो गई है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद दिल्ली में एम्स (AIIMS) में भर्ती करवाया गया है. देर रात 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह को एक बार फिर एम्स में भर्ती किया गया है. पिछले दिनों वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल के छुट्टी दे दी गई. अमित शाह को शनिवार को रात 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया है.
सांस लेने में तकलीफ
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सूत्रों का कहना है कि यह बेहतर होगा कि कुछ वक्त के लिए अमित शाह अस्पताल में रहें, जहां निगरानी में रखकर उनका इलाज हो सके.’ फिलहाल अमित शाह को एम्स में कार्डियो न्यूरो टॉवर में भर्ती कराया गया है.
कोरोना से हुए थे संक्रमित
अगस्त में अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो हफ्ते तक उनका चलने के बाद उन्हें अस्पताल के छुट्टी दे दी गई. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे. इसके बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें हल्के बुखार की शिकायत थी. वह एम्स में करीब 12 दिन तक भर्ती रहे थे. अब एक बार फिर उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
Mizoram reported 35 COVID-19 cases yesterday, taking total cases to 1,414 including 823 recoveries and 591 active cases. No person has died due to the disease in the state so far: State Information and Public Relations Department pic.twitter.com/PgXFqy5HUW
— ANI (@ANI) September 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें