नई दिल्ली: कॉर्पोरेट टैक्स घटने से ऑटो इंडस्ट्री को फायदा होगा

कहा- ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स, वेंडरों को स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ रहा, कॉर्पोरेट टैक्स घटने से भारत में विदेशी निवेश बढ़ेगा: इक्रा

नई दिल्ली. रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स घटने से जिन इंडस्ट्री को प्रमुख रूप से फायदा होने की उम्मीद है उनमें ऑटो सेक्टर भी शामिल है। इक्रा के मुताबिक भारत में कॉर्पोरेट टैक्स दरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी होने से ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) और उनके वेंडरों को स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है।

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने का हवाला देते हुए इक्रा ने कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स घटने से भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विदेशी निवेश बढ़ेगा। भारतीय ऑटो मैन्युफैक्चरर्स ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) में अब तक 17.6 अब डॉलर के कंपोनेंट का आयात किया है। सुरक्षा और प्रदूषण से जुड़े नए नियमों के चलते 2020-21 में आयात और बढ़ने के आसार हैं।

इक्रा के वाइस प्रेसिडेंट और सेक्टर हेड पवेथरा पोनइहा के मुताबिक मौजूदा स्थिति में ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स टैक्स घटने का कुछ फायदा ग्राहकों को दे सकते हैं। ऐसा होता है तो मांग बढ़ने की उम्मीद रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी यह संकेत मिल गया है कि वाहनों पर जीएसटी या सेस और नहीं घटाया जाएगा। इससे उन ग्राहकों के लिए स्थिति स्पष्ट होगी जो वाहन खरीदने से पहले जीएसटी घटने का इंतजार कर रहे थे।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts