कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने रविवार को अरब सागर में चक्रवाती तूफान तौकते से प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए सभी उपाय करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि किसी भी तरह की जान-माल की क्षति से बचा जा सके
नई दिल्ली: कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने रविवार को अरब सागर में चक्रवाती तूफान तौकते से प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए सभी उपाय करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि किसी भी तरह की जान-माल की क्षति से बचा जा सके. राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) के दौरान चक्रवात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए, गौबा ने बिजली, दूरसंचार और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं को बहाल करने के लिए सभी तैयारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक ने एनसीएमसी को चक्रवात की नई स्थिति के बारे में जानकारी दी जिसके मुताबिक 18 मई की सुबहतूफान के गुजरात तट पर पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें हवा की गति 150 से 160 किमी प्रति घंटे रह सकती है. इसके अलावा राज्य के तटीय जिलों में तेज हवाएं, भारी बारिश और तूफान आ सकता है.
संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों ने चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए किए गए तैयारी उपायों से समिति को अवगत कराया. खाद्यान्न, पेयजल और अन्य आवश्यक आपूर्ति के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था की गई है और बिजली, दूरसंचार जैसी आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए तैयारी की गई है.
एनडीआरएफ ने इन राज्यों में 79 टीमें उपलब्ध कराई हैं और 22 अतिरिक्त टीमों को भी तैयार रखा गया है. जहाजों और विमानों के साथ थल सेना, नौसेना और तटरक्षक बल के बचाव और राहत दल भी तैनात किए गए हैं.
तौकते तूफान के कारण रत्नागिरि में रात से ही तेज़ हवा और बरसात हो रही है. यहां प्रशासन ने लोगों को घर से नही निकलने की सलाह दी है. तेज हवा और बरसात के कारण कई घरों के छत गिर गए हैं और फिलहाल पूरे इलाके की बिजली भी काट दी गयी है.
#CycloneAlert: As per the latest Satellite observations (INSAT-3D IR) at 0630 IST, the Vortex "#Tauktae" lay centered at 18.6N/71.6E, with a ragged eye#CycloneTaukte @Indiametdept pic.twitter.com/YbCTfJxtIk
— DD News (@DDNewslive) May 17, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें