बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस मामले की जांच में फंसे एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े ( Former Mumbai NCB zonal director Sameer Wankhede ) की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस मामले की जांच में फंसे एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े ( Former Mumbai NCB zonal director Sameer Wankhede ) की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. केस में हुई भारी फजीहत के बाद समीर वानखेड़े की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से छुट्टी हो गई है. अब उनका ट्रांसफर चेन्नई कर दिया गया है. उनको चेन्नई डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेज दिया गया है. आपको बता दें कि वानखेड़े एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुंबई रहे हैं.
आपको बता दें कि किंग खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने पिछले हफ्ते चार्जशीट दायर की थी. एनसीबी द्वारा दाखिल की गए आरोप पत्र में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ तीन अन्य आरोपियों के नाम नहीं थे. जिसके चलते कोर्ट ने सबूतों के अभाव में एनसीबी की ओर से इनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया था.
Sidhu Moose Wala murder case | The accused left their cars in Mansa dist after the murder & got away in this car from there. We're confirming the route from where they came. Forensic teams came & checked the car thoroughly: SHO Jasvarinder Sidhu, Dharamkot, Moga, Punjab pic.twitter.com/wdcmJbZZjs
— ANI (@ANI) May 30, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें