ट्रैक्टर मामले में सुरजेवाला और बीवी श्रीनिवास हिरासत में लिए गए
नई दिल्ली: Monsoon Session 2021 Update : इस बार मानसून सत्र की शुरूआत 19 जुलाई से हुई है, जो कि 27 जुलाई तक चलेगी. सत्र के दौरान कई मुद्दों पर बात होनी है, लेकिन इस समय पेगासस स्पाइवेयर का मुद्दा चर्चा के लिए सबसे आगे चल रहा है. इसी स्पाइवेयर के द्वारा जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने सदन में नोटिस दिया है. वहीं कांग्रेस के एक और सांसद मनिकराम टैगोर ने भी सरकार द्वारा पेगासस स्पाइवेयर के कथित उपयोग पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव की बात की है.
किसान कानूनों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। राहुल गांधी ने खुद ट्रैक्टर चलाया और ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंचे। राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर पंजाब कांग्रेस के कई नेता भी बैठे हुए थे। राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर को चला रहे थे उसके ऊपर पोस्टर लगा हुआ था और पोस्टर पर लिखा हुआ था, “किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापिस लो-वापिस लो।”
इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम किसानों के संदेश को संसद तक लाए हैं, संसद में इसको लेकर चर्चा नहीं करने दे रहे हैं, किसानों को दबाया जा रहा है, इसलिए हम ट्रैक्टर पर आए हैं, काले कानून हैं इनको वापस लेना पड़ेगा, यह किसानों का मैसेज है, इसीलिए मैं इसको (ट्रैक्टर) को यहां लेकर आया हूं,
कानून किसानों के फायदे के लिए नहीं है यह 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए कानून लेकर आए हैं।”
राहुल गांधी के ट्रैक्टर को संसद भवन के बाहर एनेक्सी गेट पर रोक दिया गया। ट्रैक्टर लेकर राहुल गांधी संसद भवन जाना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। जिसके बाद राहुल गांधी ट्रैक्टर से उतरकर संसद भवन की तरफ चले गए। ट्रैक्टर के ऊपर राहुल गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस नेता दीपेंदर सिंह हुड्डा, पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद थे।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने ये भी कहा, “सरकार के मुताबिक किसानों के खिलाफ कुछ नहीं हुआ, किसान बिलकुल खुश हैं, वो जो बाहर बैठे हैं वो आतंकवादी हैं, मगर जो हकीकत है वह यह है कि जो किसानों का है वो उनसे छीना जा रहा है और 2-3 उद्योगपतियों के हाथ दिया जा रहा है।”
As per Govt, farmers are very happy and those (protesting farmers) sitting outside are terrorists. But in reality, farmers' rights are being snatched away: Congress leader Rahul Gandhi after driving a tractor to Parliament pic.twitter.com/GGee9POAvC
— ANI (@ANI) July 26, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें