नई दिल्ली: देश को 15 अगस्त मिल सकती है बड़ी खुशखबरी कोरोना की वैक्सीन COVAXIN आ सकती है बाजार में

नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायारस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच अच्छी खबर आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त को कोवैक्सीन (COVAXIN) लॉन्च हो सकती है. इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आईसीएमआर ने भारत बायोटेक को कोवैक्सीन लॉन्च करने की इजाजत दे दी है.

बता दें कि फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिल गई है. आईसीएमआर की ओर से बताया गया है कि 7 जुलाई से इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जाएगा. आईसीएमआर के मुताबिक अगर ह्यूमन ट्रायल में सब कुछ ठीक रहा तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में सबसे पहले लॉन्च होगी.

बता दें कि ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने अपने लेटर में कहा है कि 7 जुलाई से इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा. ह्यूमन ट्रायल के बाद किसी तरह की देरी न हो इसलिए वैक्सीन को 15 अगस्त को पब्लिक के लिए लांच किया जा सकेगा. इस वैक्सीन को तैयार करने में भारत बायोटेक और ICMR साझेदार हैं

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts