विप्र फाउंडेशन के आह्वान पर आज से संपर्क महाअभियान आरंभ हुआ जो एक पखवाड़े तक चलेगा। मुझे नहीं लगता की आज के पहले कभी किसी संस्था के साथ इतनी बड़ी संख्या में देश भर के लोग अटूट विश्वास के साथ खड़े दिखे हों। एक आह्वान हुआ कि परशुराम कुंड के तीर्थोन्नयन में सहभागिता करते हुए 11 करोड़ के प्रकल्प में अंशदान करना है। न्यूनतम 100 रूपये की राशि से आरंभ कर यथा रूचि सहयोग लेना है। पंद्रह दिनों के पखवाड़े का आज प्रथम दिन था। मानो त्योहार सा मन रहा हो। सभी राज्यों में लोग सक्रिय दिखे, तैयारी करते दिखे, बुजुर्ग, युवा, महिला सभी जुटे हुए दिखे। परशुराम कुंड का नाम भी नहीं जानने वाले लोग वहां जाने को उतावले दिखे। विप्र फाउंडेशन की यह प्रतिष्ठा बनाने के लिए विगत 13 वर्षों से तप रहे, अपने को गला रहे, दिन रात समर्पित भाव से मेहनत कर रहे समस्त कार्यकर्ताओं की चरण वंदना करता हूं। समाजजनों का अभिनंदन है। आप सब से आह्वान है की एक एक व्यक्ति अपना सक्रिय योगदान करें। हमें इस पखवाड़े में 2 करोड़ की राशि संग्रह का लक्ष्य पाना है। कल जानकारी मिलेगी की अब तक कितना संग्रह हुआ। आज की कुछ फोटो आपके अवलोकन हेतु प्रेषित की है। जय श्री परशुराम।
The people of Karbi have unwavering faith in PM @narendramodi.
From the historic Karbi Anglong agreement to giving the people their due rights, PM Modi made unprecedented efforts towards the development of the region.
BJP’s clean sweep in KAAC polls is a testament to the same. https://t.co/SkeHoRdq7t
— Amit Shah (@AmitShah) June 13, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें