नई दिल्लीः कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बेहद बड़े आर्थिक पैकेज का एलान किया और इसे सरकार के अभी तक के कुल प्रयासों के तहत देखा जाए तो ये सारा मिलाकर 20 लाख करोड़ रुपये का होगा. ये देश की जीडीपी के कुल 10 फीसदी के बराबर होगा. इस खबर के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती प्री ओपन ट्रेड में सेंसेक्स एक समय 1600 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 468 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.
कैसे खुला बाजार
सेंसेक्स करीब 1200 अंकों के उछाल के साथ शुरुआत में दिखा और शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स 962.06 अंक यानी 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ 32,333.18 पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती ट्रेड में एनएसई का निफ्टी 315.85 अंकों की उछाल के साथ 3.43 फीसदी ऊपर 9512 के ऊपर कारोबार कर रहा था.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
आज हैवीवेट्स के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.10 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.27 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखा रहा है और ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी में जबरदस्त तेजी
निफ्टी में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और इसके 50 में से 49 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. गिरने वाले शेयरों में सिर्फ नेस्ले 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर देखें तो वेदांता 10 फीसदी की जबरदस्त तेजी पर है और आईसीआईसीआई बैंक 8 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है. मारुति में 7.12 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और इंडसइंड बैंक में 6.76 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. एक्सिस बैंक में 6.48 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
प्री-ओपन में बाजार
प्री-ओपन बाजार में आज शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में 1500 अंकों के उछाल के साथ 32871 पर ट्रेड देखा जा रहा था और निफ्टी में 468.70 अंकों के उछाल के साथ 9665.25 पर कारोबार देखा जा रहा था.
कल कैसे बंद हुआ था बाजार
बाजार की गिरावट में कल सेंसेक्स 190.10 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 31,371 पर जाकर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 9196.55 पर जाकर बंद हुआ था.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।