नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार में मंत्रियों के पोर्टफोलियो का बंटवारा

नई दिल्ली. आप नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सोमवार को उन्होंने तीसरी बार पदभार भी संभाल लिया। उनके साथ छह अन्य मंत्रियों ने भी पदभार ग्रहण किया। इसके साथ ही मंत्रियों के पोर्टफोलियो का बंटवारा भी कर दिया गया। केजरीवाल के पास कोई भी मंत्रालय नहीं होगा जबकि पिछले कार्यकाल में उनके पास दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी थी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का जिम्मा सत्येंद्र जैन को सौंप दिया गया है। गोपाल राय को पर्यावरण मंत्रालय सौंपा गया है जबकि इससे पहले कैलाश गहलोत के पास यह जिम्मेदारी थी। इसी तरह राजेंद्र पाल गौतम को महिला एवं बाल कल्याण विभाग का जिम्मा मिला है, जबकि पिछले कार्यकाल में यह जिम्मा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास था। इस 3 बदलाव के अलावा सभी मंत्रियों के पास पुरानी जिम्मेदारी पहले की तरह रहेगी।

किनके पास कौन सी जिम्मेदारी:

  • मनीष सिसोदिया: शिक्षा, वित्त, प्लानिंग, जमीन और भवन, विजिलेंस, पर्यटन, सर्विस के साथ-साथ कला, संस्कृति और भाषा विभाग की जिम्मेदारी
  • सत्येंद्र जैन: दिल्ली जल बोर्ड, स्वास्थ्य, उद्योग, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, गृह और शहरी विकास मंत्रालय की भी जिम्मेदारी
  • गोपाल राय: पर्यावरण और ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासनिक विभाग, सिचाई और बाढ़ नियंत्रण एवं श्रम विभाग की जिम्मेदारी
  • राजेंद्र पाल गौतम: महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण, एससी/एसटी, गुरुद्वारा चुनाव, वाटर एवं रजिस्टर ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटीज की जिम्मेदारी
  • इमरान हुसैन: खाद्य एवं आपूर्ति और चुनाव विभाग की जिम्मेदारी
  • कैलाश गहलोत: परिवहन, राजस्व, कानून, न्याय और विधानसभा मामले, सूचना एवं तकनीक और प्रशासनिक सुधार विभाग की जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव में आप को 70 में से 62 सीटें मिली थी

दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और केंद्र शासित प्रदेश होने के नाते मुख्यमंत्री समेत अधिकतम सात मंत्री ही हो सकते हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें जबकि भाजपा को 8 सीटें मिली थीं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts