नई दिल्ली: इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री के ‘बाहुबली (Baahubali)’ के नाम से मशहूर एक्टर प्रभास (Prabhas) ने हाल ही में अपनी एक और सुपरहिट फिल्म ‘साहो (Saaho)’ से सफलता का डंका बजाया है. साउथ सिनेमा से दुनिया भर में छा जाने वाले प्रभास का आज 23 अक्टूबर को 40 वां जन्मदिन है. इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें…
प्रभास की एक खासियत उन्हें बाकी फिल्मी सितारों से अलग बनाती है. वह है उनका एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म का करना. प्रभास एक बार में एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं. 1500 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ पूरे 5 साल शूट हुई थी. इस दौरान प्रभास ने कई बड़ी फिल्मों के लिए मना किया था. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद प्रभास साउथ सिनेमा से निकलकर दुनिया भर में फेसम हो गए थे.
याद दिला दें कि मीडिया के अनुसार प्रभास को ‘बाहुबली’ के लिए 25 करोड़ रुपये की मोटी फीस मिली थी. जबकि अब प्रभास एक फिल्म के लिए 30 करोड़ तक वसूलते हैं. इतना ही नहीं ‘बाहुबली’ के बनने के दौरान ही फिल्ममेकर्स ने उन्हें तकरीनब डेढ़ करोड़ रुपए की जिम की मशीनें तोहफे में दी थीं.
शर्मीले थे प्रभास
आज के दौर में बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी बन चुके प्रभास की हर अदा पर लड़कियां जान छिड़कती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों जवां दिलों की धड़कन बन चुके प्रभास अपने स्कूल कॉलज के दिनों में काफी शर्मीले थे. प्रभास इतने शर्मीले थे कि स्कूल और कॉलेज में कभी लड़कियों से बात नहीं करते थे.
बता दें कि प्रभास ने तेलुगू फिल्म ‘ईश्वर’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद वह ‘राघवेंद्र’, ‘वर्षम’, ‘योगी’, ‘एक निरंजन’, ‘रेबेल’, ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ और बाहुबली : द कन्क्लूजन’ और ‘साहो’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीत चुके हैं.
[…] (adsbygoogle=window.adsbygoogle||[]).push({}); Source link […]