टीआईआई का दावा, सिगरेट की अवैध बिक्री पंजाब में सबसे ज्यादा

भारतीय तंबाकू संस्थान (टीआईआई) ने दावा किया कि देश में लुधियाना, अमृतसर और जालंधर अवैध सिगरेट की अवैध बिक्री के सबसे बडे़ स्थान बन रहे हैं.

टीआईआई ने पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा को सौंपे अपने अभिवेदन में इन जिलों में तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री में लगे खुदरा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की.

टीआईआई के सदस्य सानिध्या नारायण ने कहा, हमने लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में अवैध सिगरेट की बिक्री करने वाली दुकानों की एक सूची सौंपी है. हम अवैध सिगरेट की बिक्री करने वाले इन खुदरा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई चाहते है.

नारायण ने दावा किया, पंजाब में यह मुद्दा एक बड़ी समस्या बन गया है, जहां लुधियाना जैसे शहर देश में अवैध सिगरेटों की बिक्री के सबसे बड़े स्थान बन गये है. उन्होंने दावा किया कि खुदरा विक्रेता अवैध सिगरेट बेच रहे हैं, जिन्हें कर की चोरी के कारण सस्ते दामों पर बेचा गया है.

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts